Search

फिल्म जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव,  खुद को किया आइसोलेट

LagatarDesk :    देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. नोरा फतेही, अर्जुन कपूर के बाद अब फिल्म जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड के बहुत हल्के लक्षण हैं. मृणाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

खुद का ख्याल और इस बीमारी से बचने की दी सलाह

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/Capture.jpg"

alt="" width="307" height="542" /> मृणाल ने पोस्ट में लिखा है कि मैं उन सभी नियमों का पालन कर रही हूं जो डॉक्टर और प्रोफेशनल मुझे सलाह दे रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही सभी को इस बीमारी से बचे रहने की सलाह भी दी है. मृणाल ठाकुर ने लोगों से अपील भी की है कि वो खुद का ख्याल रखें और इस बीमारी से बचें रहें. उन्होंने पोस्ट में ही लिखा कि यदि आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपसे अनुरोध है कि कृपया अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और सभी लोग सुरक्षित रहे. इसे भी पढ़े : वैष्णो">https://lagatar.in/second-accident-after-vaishno-devi-stampede-landslide-in-mining-zone-located-in-bhiwani-haryana-12-vehicles-buried-15-missing/">वैष्णो

देवी भगदड़ के बाद दूसरा हादसा,  हरियाणा के भिवानी स्थित माइनिंग जोन में लैंडस्लाइड, 12 गाड़ियां दबीं ,15 लापता

कोरोना के कारण फिल्म ‘जर्सी की रिलीज डेट टली

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मृणाल ठाकुर फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही थीं. यह फिल्म 31 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के कारण फिल्म रिलीज नहीं हुई. इस फिल्म में मृणाल के साथ शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसे भी पढ़े : नया">https://lagatar.in/new-year-new-resolution-from-corona-yoga-to-sanatan-dharma-resolve-to-save-culture/">नया

साल-नया संकल्प : कोरोना, योग से लेकर सनातन धर्म – संस्कृति बचाने तक का संकल्प

साल 2021 में मृणाल ने तीन फिल्मों में किया काम

साल 2021 मृणाल के लिए बहुत ही खास रहा. उन्हें तीन बड़ी फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. हालांकि तीसरी यानी जर्सी रिलीज नहीं हो पायी. लेकिन फिल्म ‘तूफान’ और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘धमाका’ में वो मुख्य भूमिका में नजर आयी. 2022 में ‘जर्सी’ के साथ-साथ मृणाल शाहिद के भाई ईशान खट्टर की फिल्म ‘पीपा’ में भी दिखेंगी. इसे भी पढ़े :  खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-on-january-1-1948-the-family-members-of-the-leaders-of-the-movement-dashrath-and-mangu-soy-expected-government-honors/">खरसावां

: 1 जनवरी 1948 में आंदोलन के अगुवा दशरथ व मांगू सोय के परिजनों को सरकारी सम्मान की आस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp