New Delhi : वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर है. वे मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उनकी पत्नी संदीप कौर पीछे बैठी थीं. वे गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं.
#UPDATE | Dhaula Kuan BMW accident case: During the investigation, the lady driver of the BMW car, Gagandeep Kaur, aged 38 years, resident of Gurugram, Haryana, has been arrested by Delhi Police https://t.co/y4UadJuHpU
— ANI (@ANI) September 15, 2025
जानकारी के अनुसार एक BMW कार ने उप सचिव की बाइक नें टक्कर मार दी थी. कार गगनप्रीत नाम की महिला चला रही थी. उसे दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना रविवार को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुई. नवजोत सिंह दंपति बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार BMW गगनप्रीत चला रही थी. उनके पति परीक्षित दूसरी सीट पर बैठे थे.
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद घायल दंपति को आरोपी दंपति 17-19 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल ले गये. अधिकारियों के अनुसार वह आरोपी के एक परिचित का अस्पताल है
नवजोत सिंह के बेटे नवनूर सिंह ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद उनके पिता को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल या एम्स जैसे संस्थान नहीं ले जाया गया, बल्कि 22 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध ही नहीं थीं.
उन्होंने कहा कि वे उनके माता-पिता को एंबुलेंस में नहीं, डिलीवरी वैन में अस्पताल ले जाया गया. आरोप लगाया कि सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण पिता की मौत हो गयी.
बेटे ने यह आरोप भी लगाया कि गंभीर हालत के बावजूद उनकी मां को अस्पताल की लॉबी में बैठाया गया. कहा कि मां दर्द से चीख रही था. बीएमडब्ल्यू चालक के पति को मामूली चोट लगी थी, लेकिव उन्हें तुरंत भर्ती कर लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment