Search

'लव एंड वॉर' की शूटिंग को लेकर संजय लीला भंसाली पर FIR दर्ज

Lagatar desk : मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली एक बार फिर कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. बीकानेर से सामने आई एक खबर के अनुसार, भंसाली और उनकी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला उनकी आने वाली फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग के दौरान हुए कथित विवाद से जुड़ा है.

 

Uploaded Image

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

बीकानेर के बीछवाल थाने में यह एफआईआर न्यायालय के आदेश पर दर्ज की गई है. एफआईआर में केवल भंसाली ही नहीं, बल्कि उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल का नाम भी शामिल है.आरोपों में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी देना और संगठित षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

 

शिकायतकर्ता कौन हैं और आरोप क्या हैं

यह शिकायत राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर द्वारा की गई है. उनका आरोप है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान-नियुक्ति प्रक्रिया में धोखाधड़ी की गई,सुरक्षा इंतज़ामों में भारी लापरवाही बरती गई,और जब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तो 17 अगस्त 2025 को उन्हें निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा धमकाया गया और दुर्व्यवहार किया गया.एफआईआर में इन सभी घटनाओं का ज़िक्र विस्तार से किया गया है.

 

भंसाली की टीम की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

 

फिलहाल संजय लीला भंसाली या उनकी प्रोडक्शन कंपनी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में यह उनका लंबे समय बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट है. इससे पहले भी उनकी फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान राजस्थान में भारी विवाद हुआ था, जो काफी सुर्खियों में रहा था.

 

क्या है 'लव एंड वॉर'


'लव एंड वॉर' संजय लीला भंसाली की आगामी मेगा प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस में काफी उत्सुकता है, लेकिन अब कानूनी विवाद ने इस पर अलग तरह का ध्यान खींचा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp