Search

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर FIR दर्ज, योगी सरकार पर विवादित बयान करने का है आरोप

UP :  यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. अजीज कुरैशी पर योगी सरकार पर विवादित बयान करने का आरोप हैं. बता दें कि बीते दिन कुरैशी सांसद आजम खां के घर गए थे, जहां उन्होंने उनकी पत्नी से मुलाकात की थी. जहां पर उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. इसे भी पढ़ें - भाकपा">https://lagatar.in/cpi-maoist-central-committee-member-purnendu-mukherjee-passes-away-maoists-pay-tribute/">भाकपा

माओवादी के सेंट्रल कमिटी के सदस्य पूर्णेंदु मुखर्जी का निधन, माओवादियों ने दी श्रद्धांजलि

थाना सिविल लाइन में राजद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ

पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी के खिलाफ रामपुर के थाना सिविल लाइन में राजद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. कुरैशी के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 124ए और 505 (1)(बी) के तहत मामला दर्ज हुआ है. अजीज कुरैशी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. यह मामला बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज करवाया है . आकाश सक्सेना ने कहा कि अजीज कुरैशी ने योगी सरकार के खिलाफ गलत बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बीजेपी नेता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि कुरैशी ने आजम खां की पत्नी से मुलाकात करने के बाद लोगों की भीड़ के सामने योगी सरकार की तुलना राक्षस, शैतान व खून पीने वाले दरिंदे से की है. जो अमर्यादित बयान है. इसे भी पढ़ें -महाराष्ट्र">https://lagatar.in/ed-issues-look-out-notice-to-former-maharashtra-home-minister-anil-deshmukh/">महाराष्ट्र

के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने जारी किया लुक आउट नोटिस

कुरैशी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

बीजेपी नेता ने कहा कि अजीज कुरैशी के बयान दो समुदायों एवं दो वर्गों की शत्रुता घृणा आदि की भावनाओं को बढ़ाने और भड़काने वाला है. जो सरकार पर जानबूझ कर आरोप लगाने और समाज में अशांति पैदा करने वाला है. कुरैशी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे रामपुर समेत यूपी का माहौल के खराब होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें - खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-those-75-years-or-above-will-not-have-to-file-itr-get-exemption/">खुशखबरी

: 75 साल या उससे अधिक उम्र वालों को नहीं भरना होगा आईटीआर, मिली छूट
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp