Chatra: जिले के टंडवा प्रखंड स्थित एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट में आग लग गई. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. इस काम में आठ दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है. दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने में जुटे हैं. आग के कारण इलाके में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. इसकी क्षमता 1980 मेगावाट है. यह पावर प्लांट कोयला आधारित पावर प्लांट है. इसके निर्माण में 14 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत आई है.
इसे भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा : झारखंड के टॉप टेन में लातेहार की तीन छात्राएं व एक छात्र शामिल
Leave a Reply