Ramgarh: बैंक ऑफ इंडिया की बरकाकाना शाखा में आज अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. जिसमें लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की इस घटना में बैंक में रखे कंप्यूटर, बैटरी, यूपीएस, कूलर सहित कई दस्तावेज जल कर राख हो गये हैं. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस बीच बैंक में काफी नुकसान हो चुका था.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dead-body-youth-found-damodar-river-dhanbad-police-engaged-investigation/83818/">धनबाद
में दामोदर नदी में मिला एक युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
लाखों के नुकसान की आशंका
बरकाकाना ओपी प्रभारी रोशन कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गये. इधर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बैंक ऑफ इंडिया बरकाकाना शाखा के बैंक मैनेजर ऋषि कुमार ने बताया कि बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. उन्होंने कहा कि सूचना पाकर वे तुरंत बैंक पहुंचे और आग पर बुझाने का खुद से प्रयास किया. उन्होने कहा कि आग लगने की इस घटना में बैंक का लाखों का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/hearing-begins-ngt-making-dumka-railway-station-pass-rack-point/83981/">दुमका
रेलवे स्टेशन पास रैक प्वाइंट बनाने को लेकर NGT में सुनवाई शुरू
[wpse_comments_template]

Leave a Comment