Search

कुजू ओपी में जब्त कर रखे वाहनों में लगी आग, ज्यादातार में लदा हुआ था कोयला

Ramgarh: जिले के कुजू ओपी में जब्त कर रखे गये 15 वाहनों में अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग लगने की इस घटना में ज्यादातर वाहन जलकर खाक हो गये. आपको बता दें कि अधिकांश जब्त वाहनों में कोयला लदा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर रखा हुआ था. कुजू ओपी एनएच-33 के किनारे स्थित होने की वजह से थाना परिसर में जब्त वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं है. लिहाजा जब्त वाहनों को कुजू ओपी परिसर से लगभग 200 मीटर की दूर एक खाली मैदान में रखा जाता है.

जब्त की गई गाड़ियों में लगी आग

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गये वाहन यहां वर्षों से पड़े हुए हैं. जब्त किये गए वाहनों में अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस बीच वहां खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. इधर पुलिस आग लगने के कारणों की तलाश में जुट गई है.

देखिए वीडियो-

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp