समारोह में राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद
Deoghar: देवघर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह गुरुवार को होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. वह 48 छात्र-छात्राओं को MBBS की डिग्री प्रदान करेंगी. समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित कई वरीय अधिकारी भाग लेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवघर एम्स के चेयरमैन प्रो. डॉ एनके अरोड़ा करेंगे.
कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि यह समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हो रहे भावी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का उत्साहवर्द्धन भी करेगा. यह एम्स देवघर के लिए गौरवशाली क्षण है. संस्थान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में जुटा है. आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment