Search

प्रथम भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Washington :  भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद संभाल लिया. इसके साथ ही वे दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गये हैं. बंगा, विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला है. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. इससे पहले फरवरी में डेविड मालपास ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद 3 मई को विश्व बैंक के कार्यकारी निर्देशकों ने बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष के तौर पर चुना.  बता दें कि अजय बंगा विश्व बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. इससे पहले बंगा जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे. वे वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रह चुके हैं. (पढ़ें,ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-train-accident-coromandel-express-collides-with-goods-train-due-to-wrong-signal/">ओडिशा

ट्रेन हादसा : गलत सिग्नल की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई)

क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने अजय बंगा को शुभकामनाएं दी

विश्व बैंक ने मुख्यालय से बंगा की एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो के साथ लिखा कि हमारे साथ मिलकर विश्व बैंक समूह के नये अध्यक्ष के रूप में अजय बंगा का स्वागत करें. हम गरीबी से मुक्त दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने अजय बंगा को शुभकामनाएं दी. जॉर्जीवा ने ट्वीट किया कि मैं अजय बंगा को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि वह आज विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका ग्रहण कर रहे हैं. मैं अच्छा करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारे संस्थानों के बीच गहरी साझेदारी जारी रखने की आशा करती हूं. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-chief-minister-nitish-kumar-and-samrat-chaudhary-expressed-grief-over-the-train-accident/">बिहार

के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सम्राट चौधरी ने रेल हादसे पर जताया दुख
[wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp