Search

सोनम कपूर के बेटे की पहली तस्वीर आयी सामने, नाना अनिल कपूर ने बच्चे के लिए रखी पूजा

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म जिया था. 6 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद सोनम कपूर अपने बेटे के साथ घर लौटी हैं.आनंद आहूजा और सोनम कपूर की बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. न्यूलीबॉर्न बेबी का काफी अच्छे तरीके से वेलकम किया गया. नाती के आगमन की खुशी में सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर ने बच्चे के लिए पूजा रखी थी. (पढ़ें, जस्टिस">https://lagatar.in/justice-uu-lalit-became-the-49th-cji-of-the-country-president-daupadi-murmu-administered-the-oath-of-office/">जस्टिस

यूयू ललित देश के 49वें CJI बने, राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई, परिवार 102 सालों से वकालत के पेशे में है)
https://www.instagram.com/reel/Cht_zDyqe12/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/Cht_zDyqe12/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जन्म के बाद बच्चे की पहली तस्वीर आयी सामने

अस्पताल से घर जाते समय सोनम कपूर को गाड़ी में बैठे हुए कैप्चर किया गया. वहीं सोनम और आनंद का घर के अंदर पहुंचने के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे का वेलकम करते हुए पूजा हो रही है. बच्चे को गोद में आनंद आहूजा ने पकड़ा है. वहीं सोनम पति आनंद के बगल में खड़ी हैं. जन्म के बाद सोनम कपूर के बेटे की यह पहली तस्वीर सामने आयी है. हालांकि वीडियो और फोटोज में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है.
https://www.instagram.com/reel/Cht-lJ8K35m/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/Cht-lJ8K35m/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बेटे को निहारते दिखे आनंद आहूजा

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा और बेटे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें आनंद आहूजा अपने बेटे को गोद में लिए घर के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं. आनंद अपने बच्चे को निहारे जा रहे हैं. इस वीडियो में सोनम कपूर भी बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. पंडित जी सभी को तिलक लगा रहे हैं और पूजा की जा रही है. हालांकि सोनम कपूर का चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम और आनंद दोनों ही व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की है.
https://www.instagram.com/reel/Cht9mfFKI3F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/Cht9mfFKI3F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कपूर परिवार में खुशियों का माहौल

नन्हे मेहमान के आने से कपूर परिवार में खुशियों का माहौल है. सोनम के पिता अनिल कपूर सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. बेटे होने की खुशी में अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद आहूजा के साथ मिलकर मुंबई पुलिसकर्मियों समेत मीडियाकर्मियों को मिठाइयां भी बांटीं. इसे भी पढ़ें : अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-case-ed-will-interrogate-businessman-amit-agarwal-today/">अधिवक्ता

राजीव कुमार मामला : व्यवसायी अमित अग्रवाल से आज ईडी करेगी पूछताछ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp