यूयू ललित देश के 49वें CJI बने, राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई, परिवार 102 सालों से वकालत के पेशे में है)
https://www.instagram.com/reel/Cht_zDyqe12/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
जन्म के बाद बच्चे की पहली तस्वीर आयी सामने
अस्पताल से घर जाते समय सोनम कपूर को गाड़ी में बैठे हुए कैप्चर किया गया. वहीं सोनम और आनंद का घर के अंदर पहुंचने के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे का वेलकम करते हुए पूजा हो रही है. बच्चे को गोद में आनंद आहूजा ने पकड़ा है. वहीं सोनम पति आनंद के बगल में खड़ी हैं. जन्म के बाद सोनम कपूर के बेटे की यह पहली तस्वीर सामने आयी है. हालांकि वीडियो और फोटोज में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है.https://www.instagram.com/reel/Cht-lJ8K35m/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
बेटे को निहारते दिखे आनंद आहूजा
सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा और बेटे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें आनंद आहूजा अपने बेटे को गोद में लिए घर के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं. आनंद अपने बच्चे को निहारे जा रहे हैं. इस वीडियो में सोनम कपूर भी बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. पंडित जी सभी को तिलक लगा रहे हैं और पूजा की जा रही है. हालांकि सोनम कपूर का चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम और आनंद दोनों ही व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की है.https://www.instagram.com/reel/Cht9mfFKI3F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कपूर परिवार में खुशियों का माहौल
नन्हे मेहमान के आने से कपूर परिवार में खुशियों का माहौल है. सोनम के पिता अनिल कपूर सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. बेटे होने की खुशी में अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद आहूजा के साथ मिलकर मुंबई पुलिसकर्मियों समेत मीडियाकर्मियों को मिठाइयां भी बांटीं. इसे भी पढ़ें : अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-case-ed-will-interrogate-businessman-amit-agarwal-today/">अधिवक्ताराजीव कुमार मामला : व्यवसायी अमित अग्रवाल से आज ईडी करेगी पूछताछ [wpse_comments_template]

Leave a Comment