Search

पहले रसोइयों को मिलेगी ट्रेनिंग फिर चालू होगा मिड डे मील

Bermo: विद्यालय तो खुल गये हैं, लेकिन विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है. जिले के गोमिया सहित अन्य प्रखंडों के स्कूलों की यही स्थिति है. बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है. बुधवार को जब पड़ताल किया गया तो प्राचार्यों ने बताया कि अभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-   हुड्डा">https://lagatar.in/hooda-presented-no-confidence-motion-in-the-haryana-assembly-saying-the-government-has-lost-the-trust-of-the-people/35868/">हुड्डा

ने हरियाणा विधानसभा में पेश किया अविश्‍वास प्रस्‍ताव,कहा, सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है

अभिभावकों की सहमति जरूरी

कहा कि झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक द्वारा निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कि जब तक रसोइया का प्रशिक्षण नहीं हो जाता है तब तक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन चालू नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से लिखित सहमति जरूरी है. देखें वीडियो-   

रसोइया को मिलेगा प्रशिक्षण

विभाग के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि विद्यालय में पका हुआ भोजन बच्चों को दिया जायेगा. लेकिन इससे पहले विद्यालय के शिक्षक एवं रसोइया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. उसके बाद ही वे मिड डे मील चालू कर सकेंगे. गोमिया प्रखंड शिक्षा विभाग के बीपीओ सपन कुमार दास ने कहा कि अभी तक रसोइया का प्रशिक्षण नहीं हो पाया है. आदेश मिलते ही प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. उसके बाद सबकुछ सामान्य हो जायेगा. इसे भी पढ़ें-   FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSI

ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन बता दें कि 1 मार्च से आठवीं कक्षा के लिए विद्यालय खोल दिया गया है. विद्यालय में पूर्व की भांति मिड डे मील की आपूर्ति सरस्वती वाहिनी संचालन समिति द्वारा किया जाना है. इसे लेकर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया है. वैसे जब तक मिड डे मील चालू नही हो जाता है तब तक बच्चों को राशन वितरित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/resident-doctors-strike-on-ariyars-demand/35938/">राज्य

के छह मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों का 16 करोड़ रुपये एरियर का बकाया, कहा पूर्वर्ती और वर्तमान सरकार दोषी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp