Ranchi : झारखंड के पांच जेल में जेल अधीक्षक की पोस्टिंग की गई. चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को हजारीबाग जेल का काराधीक्षक बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार की देर शाम गृह कार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है.
जारी आदेश में यह कहा गया है कि वैसे काराधीक्षक जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वह गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.
जानें कौन किस जेल के बने काराधीक्षक
- चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक.
- कौशिक कुमार बनेगोड्डा मंडल कारा के काराधीक्षक.
- गोपाल चंद्र महतो बने गुमला मंडल कारा के काराधीक्षक.
- परमेश्वर भगत बने साहेबगंज कारा के काराधीक्षक, इसके अलावा ये पाकुड़ जेल के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
- नील प्रवीण कुल्लू बने रामगढ़ उपकारा के काराधीक्षक.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment