Search

पांच पुलिसकर्मी हत्याकांड : माओवादियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले से एनआईए कर रही पूछताछ

Ranchi : सरायकेला- खरसावां के कुकरूहाट बाजार में पुलिस बल पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) कर रही है. माओवादियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले अब्राहम टूटी से एनआईए पूछताछ कर रही है. एनआईए अब्राहम टूटी को पांच दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही. पूछताछ के दौरान एनआईए को कई अहम जानकारी मिली है. जिसपर एनआईए आगे की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - LIC">https://lagatar.in/cabinet-meeting-on-lics-ipo-today-fdi-policy-will-be-considered/">LIC

के IPO पर आज मंत्रिमंडल की बैठक, FDI पॉलिसी पर होगा विचार

एनआईए ने अब्राहम टूटी को किया था गिरफ्तार

पांच पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने बीते 23 फरवरी को कार्रवाई करते हुए अब्राहम टूटी को गिरफ्तार किया था. अब्राहम टूटी खूंटी जिला के सायको थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एनआईए जांच में पाया गया कि अब्राहम टूटी विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करने के साथ-साथ माओवादी के एक ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में अन्य रसद सहायता प्रदान करता था. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें - ऋद्धिमान">https://lagatar.in/wriddhiman-saha-case-bcci-formed-three-member-committee-investigation-will-start-from-next-week/">ऋद्धिमान

साहा मामला :  BCCI ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी, अगले सप्ताह से शुरू होगी जांच

क्या है मामला

भाकपा माओवादियों के कमांडर महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने सरायकेला- खरसांवा के कुकरूहाट बाजार में 14 जून 2019 को पुलिस बल पर हमला कर दिया था. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर किए गए अचानक हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद माओवादी दस्ते ने दो पिस्टल और इसकी 70 राउंड गोली, तीन इंसास राइफल और इसकी 550 राउंड गोली, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन, वायरलेस सेट समेत अन्य चीजों को लूट लिया था. मामले में तब पुलिस ने थाने में एफआईआर दर्ज की थी. इसे भी पढ़ें - यूक्रेनी">https://lagatar.in/ukrainian-president-zelensky-turns-down-us-offer-to-escape-from-kiev-asks-for-weapons/">यूक्रेनी

राष्ट्रपति  जेलेंस्की ने कीव से भागने का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया, मांगे हथियार

एनआईए ने किया था केस टेकओवर

9 दिसंबर 2020 को एनआईए ने केस को टेकओवर कर आरसी 39/2020 कांड संख्या दर्ज किया था. इस मामले में एनआईए ने 14 माओवादी और माओवादी समर्थकों को नामजद आरोपी बनाया था. जिसमें 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें - पुलिस">https://lagatar.in/youth-death-case-in-police-custody-sp-suspends-station-in-charge/">पुलिस

हिरासत में युवक मौत मामला : एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp