Search

बोकारो के गोमिया में जमीन से निकलने लगीं आग की लपटें, मची अफरा-तफरी

Bokaro : जमीन से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें. मच गई अफरा-तफरी. यह हुआ है बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित तिलैया पंचायत के ग्राम तिलैया में. यहां मंगलवार को बोकारो नदी के ठीक सामने बड़कागढ़ा के पास अचानक जमीन के नीचे से आग की लपटें निकलने लगीं. इसके बाद ग्रामीण खौफ के साये में हैं. उक्त स्थल बोकारो-रामगढ़ की ठीक सीमा पर है.

आग पर मिट्टी डाली गई, फिर भी उठ रहीं लपटें

सूचना मिलने पर जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम पहुंचे और पोकलेन मंगवाकर ऊपर से मिट्टी डलवाई. इसके बाद यह आग नहीं बुझी. इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना बीडीओ गोमिया और अपने आला अफसरों को दे दी है. उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क किया है कि घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे तक ग्रामीण प्रवेश न करें. संभावना जताई जा रही है कि जमीन के नीचे मिथेन गैस के चलते यह घटना हुई है. वैसे आसपास कई चिमनी के ईंट भट्ठे भी हैं.

गोमिया प्रखंड में है मिथेन का अकूत भंडार

बताते चलें कि गोमिया प्रखंड में ओएनजीसी द्वारा कोल बेथ मिथेन का दोहन किया जा रहा है. गोमिया प्रखंड में अलग-अलग  90 से अधिक जगहों से मिथेन का दोहन किया जा रहा है. गोमिया प्रखंड में मिथेन का अकूत भंडार है. इस कारण लोग अगर चौपाल नल की खुदाई करवाते हैं तो उससे भी आग निकल आती है, वर्तमान समय में जहां से आग निकली है, वह हजारी पंचायत के खुदगड्डा से 33 किलोमीटर दूर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp