Search

शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 49 अंक उछला, निफ्टी 15760 के करीब

LagatarDesk : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला है. सोमवार को सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16 हजार के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स 49.41 अंकों की तेजी के साथ 52957.3 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 7.50 अंक चढ़कर 15759.55 के स्तर पर खुला.हालांकि थोड़े देर के बाद यह लाल निशान पर ट्रेड करने लगा. सेंसेक्स 7.34 अंकों की गिरावट के साथ 52900 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. वहीं निफ्टी 12.90 अंक टूटकर 15742.75 के स्तर पर पहुंच गया. (पढ़ें, चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-james-became-a-successful-farmer-due-to-his-hard-work-started-farming-on-lease-three-years-ago/">चाईबासा

: अपनी मेहनत के बदौलत जेम्स बने सफल किसान, तीन साल पहले लीज पर लेकर शुरू की थी खेती

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.80 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 8 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.80 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-land-sliding-occurred-during-filling-of-domchanch-ambadah-mine-three-highways-fell-below-100-feet-rescue-operation-continues/">कोडरमा

: डोमचांच अंबादाह खदान भरने के दौरान हुई लैंड स्लाइडिंग, 100 फीट नीचे गिरा तीन हाईवा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, सनफार्मा, आईटीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/sini-shetty-of-karnataka-became-miss-india-2022-riya-tirkey-represented-jharkhand/">कर्नाटक

की सिनी शेट्टी बनी मिस इंडिया 2022, रिया तिर्की ने झारखंड का किया प्रतिनिधित्व

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल के शेयर बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा इंफोसिस, टाइटन इंड, एनटीपीसी, रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-sharad-pawars-prediction-shinde-government-will-fall-in-six-months-ncp-mlas-should-be-ready-for-mid-term-elections/">महाराष्ट्र

: शरद पवार की भविष्यवाणी, छह माह में गिर जायेगी शिंदे सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए NCP विधायक तैयार रहें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp