बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.35 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 14 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 1.62 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-announced-airtel-payments-bank-got-schedule-bank-status/">आरबीआईका एलान, एयरटेल पेमेंट बैंक को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा
निफ्टी बैंक ने बाजार को संभाला
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट है. मेटल शेयरों पर भी दबाव है. हालांकि निफ्टी बैंक ने बाजार को संभाला है. बैंक और फइनेंशियल शेयरों में खरीदारी है. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भी तेजी है. इसे भी पढ़े : सोनू">https://lagatar.in/sonu-nigam-his-wife-and-son-corona-positive-quarantined-in-dubai/">सोनूनिगम, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव, दुबई में क्वारंटीन
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में आज कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, एचडीएफसी, एसबीआई, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और पावरग्रिड के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि एनटीपीसी, रिलायंस, सनफार्मा, भारती एयरटेल, टाइटन इंड, आईटीसी, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और लारसन एंड टूब्रो के शेयरों में लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/more-than-50-thousand-corona-patients-found-in-a-day-in-the-country-many-states-imposed-restrictions/">देशमें एक दिन में मिले 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, कई राज्यों ने लगायी पाबंदियां
भारी उछाल के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 672.71 अंकों की तेजी के साथ 59855.93 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 179.55 अंकों के उछाल के साथ 17805.55 के लेवल पर बंद हुआ था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए थे. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में 5.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. जबकि सनफार्मा के शेयरों में 1.09 फीसदी की गिरावट नजर आयी थी. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-2681-new-patients-found-in-24-hours-number-of-active-cases-increased-to-7681-two-died/">CoronaUpdate : 24 घंटे में मिले 2681 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7681, दो की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment