Search

पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में बाढ़ से तबाही, राहुल गांधी का पीएम मोदी से आग्रह, मदद करें

New Delhi  :  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ के कारण मची तबाही को लेकर चिंता जताई है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार तुरंत मदद करे.

 

 

 

उन्होंने एक्स पर लिखा, मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है. हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 

राहुल ने आग्रह किया कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाये और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जाये. 

 


एक अन्य पोस्ट में राहुल ने लिखा, पंजाब में आयी भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं.  राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेजी और मजबूती लायी जाये..

 

 

कांग्रेस सांसद लिखा कि बर्बादी की भयावहता को देखते हुए सरकार को मिशन मोड में काम करना होगा. किसानों, मज़दूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए. राहुल ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दैं.   

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp