Search

ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर फोकस करें : कोडरमा DC

Koderma: डीसी आदित्य रंजन बुधवार को कोडरमा प्रखंड के नाईटांड़ पहुंचे. डीसी ने गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. आमसभा की बैठक में डीसी ने ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण पर हो रहे कार्यों पर चर्चा की. ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया. कहा कि यदि पूरे साल में सिर्फ एक फसल की खेती हो रही है और जल संरक्षण करेंगे तो 3 से 4 फसलों की खेती हो सकती है. इससे ग्रामीणों की आय दोगुनी से तीनगुनी हो सकती है. इसे भी पढ़ें-  कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक

: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो   
DC ने शिक्षा के महत्व पर भी चर्चा किया. कहा कि बच्चों की शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा पर फोकस करें. ताकि गांव शत प्रतिशत साक्षर गांव की श्रेणी में आए. राज्य सरकार गांव के विकास और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ग्राम स्तर पर कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है. बिरसा हरित ग्राम और नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के माध्यम से जल संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. ताकि जल संरक्षण किया जा सके. मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, पीएमयू सदस्य धनपाल और अनुज मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  जानिये">https://lagatar.in/know-what-is-zakat-the-alis-of-ranchi-have-sincerely-appealed-to-distribute-it-among-the-underprivileged/">जानिये

क्या है जकात, रांची के आलिमों ने की ईमानदारी से वंचितों में बांटने की अपील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp