Search

चारा घोटाला: खराब तबीयत के कारण CBI कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुए लालू, भागलपुर से अवैध निकासी का मामला

Ranchi: चारा घोटाले के भागलपुर-बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले आरसी 63 ए मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके. उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के रिम्स से जुड़ना था, लेकिन वे इसके माध्यम से भी नहीं जुड़ पाए. लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि खराब तबीयत के कारण वे पेश नहीं हो सके. इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 मार्च को होगी. इसे भी पढ़ें-RMC:">https://lagatar.in/rmc-lottery-of-221-shops-of-vegetable-market-on-saturday-preparations-complete/">RMC:

वेजिटेबल मार्केट के 221 दुकानों की लॉटरी शनिवार को, तैयारियां पूरी

सोमवार को भी दांत के इलाज के लिए डेंटल विभाग जाएंगे लालू

वहीं रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डॉ. विद्यापति ने बताया कि गुरुवार को लालू प्रसाद यादव का रूट कैनाल ट्रीटमेंट शुरू हुआ है. इसके कारण उन्हें दांत में दर्द है और वो बोलने में असमर्थ हैं. दर्द कम होने के बाद सोमवार को इसकी अधूरी प्रक्रिया को पूरी की जाएगी.

पेइंग वार्ड में पूरी कर ली गई थी तैयारी

CBI की स्पेशल कोर्ट में लालू यादव, आरके राणा व अन्य दो लोगों की पेशी होनी थी. VC के माध्यम से पेशी के लिए सीबीआई की विशेष कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था. इसके लिए  सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. पेइंग वार्ड में लैपटॉप के अलावा इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था भी कर ली गई थी.

इस मामले में 22 लोगों की हो चुकी है मौत

1996 के इस मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा, नौकरशाह बेक जुलियस, फूलचंद सिंह सहित 22 आरोपी हैं. CBI ने अबतक 76 गवाह पेश कर गवाही कराई है. चारा घोटाले के इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद समेत कुल 44 आरोपियों पर चार्जशीट दायर की थी. इसमें 22 लोगों की मृत्यु होने की वजह से ट्रायल बंद कर दी गयी. इसे भी पढ़ें- बिजली">https://lagatar.in/the-dental-department-of-rims-is-facing-the-problem-of-electricity-three-years-ago-the-approval-for-the-purchase-of-generator-was-received/">बिजली

की समस्या से जूझ रहा है रिम्स का डेंटल विभाग, तीन साल पहले जेनरेटर खरीद की मिली थी स्वीकृति

सीबीआई काेर्ट के फैसले काे हाईकोर्ट में चुनौती

डोरंडा कोषागार मामले में CBI काेर्ट द्वारा दी गई पांच साल की सजा काे लालू ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. गुरुवार काे उन्होंने अपील याचिका दायर की. लालू के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि अपील के साथ ही जमानत याचिका भी दायर की गई है. बहुत जल्द इस मामले की सुनवाई होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp