Search

वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंः DTO रामगढ़

Ramgarh: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इसे लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को जागरू किया गया. इसमें बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए हुए चल रहे चालकों को माला पहना एवं गुलदस्ता देकर वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. मौके पर डीटीओ ने जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. वहीं ज़िले के सभी लोगों से अपील कर कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें. अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहने एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. वाहन चलाते समय नशा न करें, रैश ड्राइविंग न करें. वहीं डीटीओ ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जिले के समाहरणालय परिसर, सुभाष चौक, पटेल चौक, नईसराय चौक व कोठार चौक सहित कई अन्य स्थलों पर भी जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं यातायात पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-again-attacked-bjp-said-delhi-has-been-made-the-crime-capital-of-india/">केजरीवाल

फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp