Search

असहाय, गरीब और जरूरतमंदों के बीच किया गया फूड पैकेट का वितरण

Koderma: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच रहा है. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन होने के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं. लिहाजा जिला प्रशासन असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आया है. और आम लोगों की सहायता के लिए जिला स्तरीय `फ़ूड बैंक` खोला गया है. जिससे जरूरतमंद लोगों तक अनाज और जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस कड़ी में जिला खनन पदाधिकारी ने फूड बैंक के माध्यम से कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा में असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बहुत जरुरी न हो तो सभी लोग घर पर ही रहें. अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. मास्क पहने और शारीरिक दूरी अनुपालन करें. और किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो प्रशासन को जरुर सूचित करें. उन्होंने लोगों से अपने घरों की साफ-सफाई पर ध्यान देने का बात कही है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सरकार के जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में ही समझदारी है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp