Search

झरिया के कई दुकानों पर फूड सेफ्टी ऑफिसर की छापेमारी, लड्डू व नमकीन के नमूने फेल

Dhanbad :   झरिया में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने मसाला, मिठाई और किराना की कई दुकानों में औचक छापेमारी की. इस दौरान खाद्य पदार्थों की जांच की गई. जांच में बेसन के लड्डू और नमकीन मानक पर खरे नहीं पाए गए, जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.


जांच में राजेश नमकीन का बेसन लड्डू मानक पर फेल

अधिकारियों ने श्री सिद्धिविनायक मसाला स्टोर, श्री बालाजी मसाला स्टोर, राजेश भंडार, महादेव स्वीट्स, श्री श्यामजी कल्याण गठिया दुकान, शिव मिष्ठान भंडार सहित कई दुकानों से नमूने लिए. मौके पर ही बिंदी, नमकीन, पनीर और लड्डू की टेस्टिंग की गई. जांच में राजेश नमकीन का बेसन लड्डू मानक पर खरा नहीं उतरा, जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया. 

14 दिनों में फूड लाइसेंस लेने का निर्देश

जांच के दौरान श्री श्यामजी कल्याण गठिया दुकान और शिव मिष्ठान भंडार का फूड लाइसेंस नहीं मिला, जिसे 14 दिनों के अंदर लेने का आदेश दिया गया. बिना तारीख वाले नमकीन और लड्डू बेचने पर भी रोक लगाने की सख्त चेतावनी दी गई. कई दुकानों को मौके पर ही नोटिस दिया गया.


कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

अधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून का पालन नहीं करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. नियम न मानने पर दुकानों को सील भी किया जा सकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp