Search

खाद्य आपूर्ति विभाग की पहलः वाहनों पर लगेगा एकीकृत वाहन ट्रैकिंग सिस्टम

Ranchi: खाद्य आपूर्ति विभाग ने अनाजों की निगरानी के एक बड़ी पहल की है. अब खद्यानों के उठाव के साथ उनके परिवहन से लेकर गोदामों तक पहुंचने की निगरानी की जाएगी. इसके लिए विभाग वाहनों पर जीपीएस आधारित एकीकृत वाहन ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इस इंटीग्रेटेड सिस्टम के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक एंजेंसी 19 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

 

 

क्या है उद्देश्य


जीपीएस आधारित एकीकृत वाहन ट्रैकिंग सिस्टम का उद्देश्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम की वाहनों की निगरानी और प्रबंधन करना है, जिससे वाहनों की स्थिति और गतिविधियों की वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त की जा सके.

Follow us on WhatsApp