Search

सुरक्षा के लिए शराब दुकानों में अधिकतम तीन होमगार्ड जवानों की तैनाती होगी, पढ़ें, सारे प्रावधान

WINE SHOP
  • ग्राहकों की संख्या के आधार पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गृह विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रति दुकान एक से तीन होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा सकेगी.
  • हर शराब दुकान में एक दुकान प्रभारी और दुकान सहायक का चयन किया जायेगा.
  • कॉरपोरेशन द्वारा दुकान प्रभारी और सहायक को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी के आलोक में भुगतान किया जायेगा. दुकान प्रभारी और सहायकों का अनुभवी होना चाहिए. साथ बिक्री-जमा का बकाया,ओवर प्राइसिंग, पेनाल्टी और अनियमितता की शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिए.
  • सहायक उत्पाद आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक द्वारा इससे संबंधित प्रमाण पत्र दिया जायेगा. दुकान प्रभारी और दुकान सहायक का चुनाव पूरी तरह अस्थायी होगा. काम संतोषप्रद नहीं होने पर जिला के सहायक उत्पाद आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक की अनुशंसा पर कॉरपोरेशन द्वारा दुकान प्रभारी या सहायक को हटाया जा सकेगा
  • शराब दुकानों के पर्यवेक्षण के लिए सहायक उत्पाद आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक, कॉरपोरेशन के माध्यम से अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.  जिला स्तर पर शराब दुकानों के सर्विलांस के लिए उपायुक्त, एडीएम नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे.


Ranchi :  झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन (JSBCL) द्वारा चलायी जा रही दुकानों में सुरक्षा के लिए अधिकतम तीन होमगार्ड जवानों की तैनाती हो सकेगी. कॉरपोरेशन के माध्यम से शराब दुकानों को चलाने के लिए जारी संकल्प में इस बात का उल्लेख किया गया है. उत्पाद विभाग ने दुकानों के हस्तांतरण और खोलने के काम इस सप्ताह तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है.


 उत्पाद विभाग ने मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से शराब दुकानों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू की थी. राज्य की कुल 1453 खुदरा शराब दुकानों में से अब तक 950 दुकानों के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बाकी बची 503 दुकानों के हस्तांतरण का काम इस सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. उत्पाद विभाग ने हस्तांतरित की गयी शराब दुकानों को खोले का भी काम शुरू कर दिया है.


 आठ जुलाई तक 950 बंद दुकानों में से 37 दुकानों से शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है. आठ जुलाई को 100 और दुकानों को खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हस्तांतरण के बाद बंद हो चुकी दुकानों के खोलने के लिए उत्पाद विभाग ने संकल्प जारी किया है. संकल्प के अनुसार से कॉरपोरेशन द्वारा नयी उत्पाद नीति लागू होने तक शराब की बिक्री की जायेगी.

 

Follow us on WhatsApp