Search

भाजपा के लिए राम नाम धर्म व आस्था बेचकर मुनाफ कमाने का है जरियाः कांग्रेस

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव राकेश सिन्हा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तंज कसा है. कहा है कि महात्मा गांधी के अस्तित्व और आदर्श को मिटाकर हम गांधी के सपनों का भारत नहीं बना सकते हैं. कांग्रेस के लिए राम का नाम न्याय सत्य और धर्म है. 

 

भाजपा के लिए राम का नाम धर्म आस्था और विश्वास को बेचकर मुनाफ कमाने का जरिया. झूठा सपना दिखाना भाजपा का एजेंडा में शामिल है. बाबूलाल मरांडी को याद रखना चाहिए कि मनरेगा का घोटाला उन्हीं के शासनकाल में हुआ, जिसमें एक सीनियर आईएएस अधिकारी जेल जाना पड़ा. 

 

गरीबों और वंचितों की बात करती है कांग्रेस


कांग्रेस गरीबों और वंचित की बात करती है. मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी कर दिया, यह कदम महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान है. गरीबों के अधिकारों पर हमला है. केंद्र सरकार मनरेगा को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. इसका नाम बदलकर समाज को बांटने का प्रयास हो रहा है. केंद्र सरकार पुरानी योजनाओं का नाम बदलने के आलावा कुछ नहीं कर रही है. 

 

मनरेगा बजट में लगातार हुई कटौती


केंद्र सरकार ने मनरेगा की बजट में लगातार कटौती की है. 2023-24 के बजट में भी 34 प्रतिशत की कटौती की गई, जिससे बजट 89154.65  करोड़ रुपए से घटकर 60032.65 करोड़ रुपए हो गया. इससे ग्रामीण रोजगार के अवसरों में कमी आयी. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा. ऐसे में 125 दिन की रोजगार की गारंटी झूठा है. कांग्रेस इसके लिए सड़कों पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का तैयार है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp