Lucknow : उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम कट गये हैं. यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का 18.70फीसदी है. यूपी में एसआईआर के बाद अब 12 करोड़ 55 लाख से ज्यादा वोटर बचेंगे. एसआईआर से पूर्व राज्य में 15 करोड़ से ऊपर मतदाताओं के नाम थे.
UP: 2.89 crore names dropped in draft electoral roll after enumeration phase for SIR
— ANI Digital (@ani_digital) January 6, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/EvbMH00s0J #UPSIR #NavdeepRinwa pic.twitter.com/baEg3yWZ2E
निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आज मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दिये जाने के बाद यह आंकड़ा सामने आय़ा है.
बता दें कि पूर्व में ड्राफ्ट सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित की जानी थी, लेकिन एक सप्ताह समय बढ़ाये जाने के बाद आज 6 जनवरी को यह जारी की गयी है. इसे आयोग की वेबसाइट पर डाल दिया गया है. इस पर नजर डालें तो रिवीजन के बाद यूपी में वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम कट गये हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि एसआईआर के बाद 2 करोड़ 89 लाख वोटरों के नाम कट गये हैं. यूपी में एसआईआर के बाद 12 करोड़ 55 लाख से कुछ ज्यादा वोटर बचे हैं.
नवदीप रिणवा ने कहा कि दावे और आपत्तियां 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दर्ज कराई जा सकती हैं. 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस अवधि के दौरान प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जायेगा.
नवदीप रिणवा ने बताया कि 15 करोड़ से ऊपर मतदाताओं ने खुद या परिवार के किसी ने हस्ताक्षर कर फॉर्म लिये. पुरानी वोटर लिस्ट में शामिल लोगों में से 81 प्रतिशत लोगों ने हस्ताक्षर कर फॉर्म वापस किये. लगभग 18 प्रतिशत फॉर्म वापस नहीं आये हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार इनमें मृतक वोटरों की संख्या 46.23 लाख है. 2.17 करोड़ वोटर शिफ्ट कर अन्यत्र चले गये. हैं 25.47 लाख नाम एक से ज्यादा स्थान पर दर्ज पाये गये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment