-पहले गठबंधन की बात करने, गठबंधन करने पर ईडी आती थी, अब कैंडिडेट्स घोषित होने के बाद धमक जा रही ईडी
-इलेक्शन कमीशन लेबल प्लेइंग ग्राउंड देने में विफल, ईडी के जब्त पैसे को बंगाल चुनाव में बांटे जाने के पीएम के बयान पर क्या कर रहा EC
Ranchi: देश में आजादी के बाद पहली बार डर-भय, ईडी का खौफ और तानाशाही-फासीवादी साये में आम चुनाव हो रहा है. अब तक देश में 17 आम चुनाव हो चुके हैं, मगर इस चुनाव में जो माहौल है, वैसा कभी नहीं रहा. पहले तो गठबंधन की बात करने और गठबंधन करने पर ईडी आती थी. मगर अब तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रत्याशी घोषित होते ही ईडी उसके घर पहुंच जा रही है. कल महाराष्ट्र में यही हुआ. शरत चंद्र रेडी से इलेक्ट्रोल बांड के जरिए चंदा लेकर उसे सरकारी गवाह बनाकर एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जा रहा है, जबकि जो 55 करोड़ का बांड भाजपा के खाते में आया, उस पर ईडी चुप रहती है. क्या यह मनी लॉड्रिंग का मामला नहीं है. देश के पीएम ईडी के द्वारा जब्त पैसे को बंगाल चुनाव में खर्च करने और बांटने की बात करते हैं. पीएम ऐसा कह रहे हैं कि जैसे ईडी द्वारा जब्त पैसा भाजपा के खाते में जा रहा है. मगर ऐसे मामलों पर इलेक्शन कमीशन चुप और खामोश रहता है. कहां है लेबल प्लेयइंग ग्राउंड. कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव, यह बड़ा सवाल है. यह बातें झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.
इसे पढ़ें- CCL ने 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया
हेमंत सोरेन का मामला मनी लॉन्ड्रिंग और शरत चंद्र रेडी का मामला पीएमएलए नहीं
भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार और ईडी पर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसा जमीन जिसका मालिकाना हक अब भी जमीन मालिक के पास है. गलत एवं फर्जी कागज बनाकर, तथ्यों को छुपाकर हेमंत सोरेन को मनी लॉड्रिंग का मामला बताकर जेल भेज दिया जाता है. मगर शरत चंद्र रेडी जिसने 55 करोड़ रुपये भाजपा के खाते में डालकर सरकारी गवाह बन जाता है, उसका मामला पीएमएलए का नहीं. इतना ही नहीं यह रेडी ने भाजपा के सहयोगी दलों के खाते में चुनावी बांड के पैसे डाले. ऐसे हालात बन गए हैं देश में.
देश के 55 प्रतिशत हेलीकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट भाजपा ने बुक करा लिए
भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश में आम चुनाव हो रहे हैं. हर राजनीतिक दलों को चुनावी प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट चाहिए, मगर देश के 55 प्रतिशत हेलीकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट भाजपा ने बुक करा लिए हैं. क्या यही है इलेक्शन कमीशन का लेबल प्लेइंग ग्राउंड. अन्य दल आखिरकार कैसे चुनाव लड़ेंगे, कैसे प्रचार-प्रसार करेंगे.
अब राजनीतिक दल में भी लागू हो कम से कम 20 प्रतिशत आरक्षण
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब राजनीतिक दलों में भी 40 प्रतिशत आरक्षण लागू होना चाहिए. ताकि कम से कम 20 प्रतिशत टिकट और पद पार्टी के लोगों को मिले. झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाहरी, नेता प्रतिपक्ष बाहरी, सचेतक बाहरी अब तो 13 लोकसभा सीट में 7 सीट पर प्रत्याशी बाहरी यानि की दूसरे दल से आए नेता हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री को तो केवल नामांकन के लिए 15-20 हजार रुपए चाहिये
भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह रही हैं कि उनके पास चुनाव लड़ने का पैसा नहीं है. जब अबकी बार 400 पार होने जा रहा है, पूरे देश में भाजपा की लहर है तो चुनाव के लिए पैसे की क्या जरूरत है. बस नामांकन करने के लिए तो केवल 15-20 हजार रुपये की जरूरत है और वो खुद एक वकील रह चुकी हैं.
Leave a Reply