Search

अमेरिका में पहली बार महिला ने संभाला राष्ट्रपति पद, कमला हैरिस ने रचा इतिहास

LagatarDesk :    भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया. दरअसल  कमला हैरिस अमेरिका की पहली ऐसी महिला बन गयी हैं,  जिन्हें थोड़े समय के लिए राष्ट्रपति की शक्तियां दी गयीं. दरअसल  ये शक्तियां राष्ट्रपति जो बाइडन के रेगुलर हेल्थ चेकअप के कारण दी गयी. https://twitter.com/ANI/status/1461708222272720906

हैरिस को 85 मिनट के लिए दी गयी थी राष्ट्रपति की शक्तियां

57 वर्षीय हैरिस को 85 मिनट के लिए राष्ट्रपति की शक्तियां दी गयी थीं. उस समय यानी शुक्रवार को बाइडन अपने रूटीन कोलोनोस्कॉपी के दौरान एनेस्थीसिया में थे. व्हाइट हाउस ने बताया है कि बाइडन ने संसद में सुबह करीब 10 बजे शक्तियों के हस्तांतरण के बारे में सूचित किया गया. फिर उन्होंने 11.35 बजे शक्तियों को वापस ले लिया. बता दें कि अमेरिका में जब भी राष्ट्रपति को एनेस्थीसिया की आवश्यकता होती है, तो उपराष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपति की शक्तियों को ग्रहण करना सामान्य बात है. इसे भी पढ़े :  आखिर">https://lagatar.in/after-all-why-did-rishabh-pant-wear-a-tapered-jersey-to-play-in-the-t20-match-revealed/">आखिर

क्यों ऋषभ पंत ने टी20 मैच में पहनी टेप लगी जर्सी, हुआ खुलासा

अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं हैरिस

अधिकारियों के मुताबिक,  इस दौरान हैरिस ने व्हाइट हाउस की वेस्ट विंग में अपने कार्यालय से सभी काम किये. कमला अमेरिका की पहली महिला और पहली काली और दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला हैं जो अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गयी हैं. अमेरिकी लोकतंत्र के 250  साल लंबे इतिहास में आज तक कोई भी महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/tax-may-be-imposed-on-the-hefty-returns-from-cryptocurrencies-the-government-will-change-the-income-tax-act/">क्रिप्टोकरेंसी

से मिलने वाले मोटे रिटर्न पर लग सकता है टैक्स, इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव करेगी सरकार!

कमला हैरिस और बाइडेन के बीच तकरार

आपको बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति बाइडेन और कमला हैरिस के बीच तकरार की बातें सामने आयी थी. हैरिस के स्टाफ के मुताबिक, उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. वहीं, बाइडेन की टीम का कहना था कि हैरिस अमेरिका की जनता के साथ खेल रही हैं. वहीं, बीते महीनों में बाइडेन के मुकाबले हैरिस की अप्रूवल रेटिंग भी बेहद गिरी थी. ऐसे में बाते सामने आ रही थीं कि हैरिस को उपराष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है. इसे भी पढ़े :  लगातार">https://lagatar.in/countrys-stock-decreased-for-the-second-consecutive-week-fca-and-sdr-also-declined/">लगातार

दूसरे सप्ताह भी घटा देश का भंडार, एफसीए और एसडीआर में भी आयी गिरावट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp