Ranchi: झारखंड ने सामाजिक न्याय और संवेदनशील स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने घोषणा की कि आज से झारखंड के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष और सम्मानजनक OPD सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.
सरकार द्वारा लागू की गई इस नई व्यवस्था के तहत ट्रांसजेंडरों को बिना किसी भेदभाव के परीक्षण और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष संवेदनशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं, ताकि उपचार प्रक्रिया अधिक मानवीय और सहज हो सके. साथ ही मनोवैज्ञानिक परामर्श और विशेष चिकित्सा सहायता की व्यवस्था भी की गई है.
इस पहल को देशभर के सामाजिक संगठनों ने ऐतिहासिक और अनुकरणीय बताया है. डॉ अंसारी ने कहा कि हर व्यक्ति सम्मान का अधिकारी है और ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा में समान अधिकार और स्थान दिलाना उनका संकल्प है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment