विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, कहा- बिना किसी द्वेष और लोभ-लालच के काम किया.)
ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी के लिए करेंगे काम-रंजीत राम
इस खास मौके पर रंजीत राम ने कहा कि पार्टी ने दूसरी बार युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया है. मैं पूरी ईमानदारी, विश्वास और निष्ठा के साथ पार्टी में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित कराऊंगा. रंजीत राम ने आगे कहा कि युवाओं का आवाज बनकर पूरे झारखंड मे आगे बढ़ूंगा. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-cm-hemant-sorens-ca-whereabouts/">BIGBREAKING : CM हेमंत सोरेन के CA के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकताओं ने दी बधाई
रंजीत राम को दूसरी बार युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष राज कुमार रवानी, लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष शंकर कालिंदी, महिला जिला संयोजक पम्मी प्रवीण सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. मौके पर पार्टी के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित लोजपा पार्टी रामगढ जिला अध्यक्ष राजकुमार रवानी, सौरभ चंद्रा, विकास झा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : ट्विटर">https://lagatar.in/former-twitter-official-filed-complaint-in-america-said-indian-government-recruited-its-agents/">ट्विटरके पूर्व अधिकारी ने अमेरिका में दर्ज कराई शिकायत, किया दावा, भारत सरकार ने अपने एजेंटों को भर्ती करवाया
सभी राज्यों मे भंग कर दी गयी थी पार्टी की कमिटी
बता दें कि राष्ट्रीय लोजपा युवा मोर्चा की कमिटी सभी राज्यों मे भंग कर दी गयी थी. जिसके बाद राष्ट्रीय लोजपा के युवा सांसद प्रिंस राज के देखरेख में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार को पार्टी में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की जिम्मेवारी दी गयी. इसके लिए सभी राज्यों में युवा मोर्चा में फेरबदल किया जा रहा है. इस फेरबदल को देखते हुए सभी राज्यों में लॉबी चली कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद प्रतिनिधियों को नियुक्त कर रहे हैं. पार्टी में किसी कि लॉबी नहीं चलने दी. इसे भी पढ़ें : अनिल">https://lagatar.in/income-tax-department-notice-to-anil-ambani-accused-of-tax-evasion-of-420-crores/">अनिलअंबानी को आयकर विभाग का नोटिस, 420 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment