6.96 लाख करोड़ हुई अंबानी की संपत्ति
फोर्ब्स के मुताबिक, मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 9270 करोड़ डॉलर यानी करीब 6.96 लाख करोड़ रुपये है. अंबानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. कोरोना महामारी के बाद भारत के सबसे अमीरों की संपत्ति में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस">https://lagatar24.com/mukesh-ambani-gautam-adani-retain-top-positions-in-forbes-top-100-richest-indian-list/66002/">इसखबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5.6 लाख करोड़ संपत्ति के साथ अडानी दूसरे स्थान पर
फोर्ब्स की लिस्ट में बिजनेसमैन गौतम अडानी दूसरे पायदान पर है. फोर्ब्स के मुताबिक, 2020 में उनकी कुल संपत्ति तीन गुना बढ़ी है. अडानी की संपत्ति 74.8 अरब डॉलर यानी करीब 5.6 लाख करोड़ हो गयी है. उनकी संपत्ति 2520 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.89 लाख करोड़ बढ़ी है.शिव नाडर की संपत्ति 79500 करोड़ बढ़ी
देश की बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नाडर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एक साल के दौरान, उनकी कुल प्रॉपर्टी 1060 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 79500 करोड़) से बढ़कर 3100 करोड़ डॉलर ( 2.32 लाख करोड़) हो गयी है. इसे भी पढ़े : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-city-co-minister-of-abvp-died-in-a-road-accident-angry-people-blocked-the-road/">जामताड़ा: सड़क दुर्घटना में एबीवीपी के नगर सह मंत्री की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ 2940 करोड़ डॉलर
रिटेलिंग सेक्टर के कारेाबारी राधाकृष्ण दमानी ने 22 नये स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है. एक साल में उनकी कुल संपत्ति में 1540 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. इसी के साथ दमानी की नेटवर्थ 2940 करोड़ डॉलर यानी 2.20 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. इसी के साथ वे लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के मालिक भी लिस्ट में शामिल
सायरस पूनावाला कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी Serum Institute of India के मालिक है. बीते एक साल में उनकी कुल पॉपर्टी 1150 करोड़ अमरिकी डॉलर से बढ़कर 1900 करोड़ डॉलर यानी 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. इसी के साथ वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-hearing-in-sc-adjourned-till-tomorrow-sought-status-report-from-up-government/">लखीमपुरखीरी हिंसा : SC में सुनवाई कल तक के लिए टली, UP सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी
ये भी हैं टॉप 10 में शामिल
फोर्ब्स की लिस्ट में लक्ष्मी मित्तल छठे, सावित्री जिंदल सातवें, उदय कोटक आठवें, पालोनजी मिस्त्री नौवें और कुमार मंगलम बिड़ला 10वें स्थान पर हैं.इस साल की लिस्ट में छह नये चेहरे शामिल
इस साल की लिस्ट में छह नये चेहरे हैं. इनमें से आधे लोग तेजी से बढ़ते रसायन क्षेत्र से हैं. इनमें अशोक बूब (रैंक 93, 2.3 बिलियन डॉलर) शामिल हैं. दीपक नाइट्राइट के दीपक मेहता (रैंक 97, 2.05 बिलियन डॉलर) और अल्काइल एमाइन केमिकल्स के योगेश कोठारी (रैंक 100, 1.94 बिलियन डॉलर) हैं. डॉ लाल पैथलैब्स के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लाल (रैंक 87, 2.55 बिलियन डॉलर) इस सूची में नये हैं. इसे भी पढ़े : हेल्प">https://lagatar.in/kulwant-singh-bunty-was-made-chairman-in-the-meeting-of-help-cross-society/">हेल्पक्रॉस सोसाइटी की बैठक में कुलवंत सिंह बंटी को बनाया गया चेयरमैन
बीएसई का बेंचमार्क 52 फीसदी बढ़ा
इस रिपोर्ट में भारत की तारीफ करते हुए कहा गया है कि कोविड 19 की दूसरी लहर से अच्छे तरह से सामना करने की वजह से दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. शेयर बाजार में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स एक साल पहले के मुकाबले 52 फीसदी बढ़ा है.ऐसे तैयार होती है अमीरों की लिस्ट
फोर्ब्स का कहना है कि इस लिस्ट में फैमिली, शेयर बाजार, विश्लेषकों और भारत की रेग्युलेटर एजेंसियों से मिली शेयरहोल्डिंग और फाइनेंशियल जानकारी के आधार पर इसे तैयार किया जाता है. रैंकिंग में फैमिली फॉर्च्यून को लिस्ट किया जाता है.प्राइवेट कंपनियों का वैल्यूएशन सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली समान कंपनियों के आधार पर किया गया था. इसे भी पढ़े : 52">https://lagatar.in/filmmaker-vikram-bhatt-secretly-married-in-52-years-photo-going-viral/">52साल में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने की सीक्रेट शादी, फोटो हो रहा वायरल [wpse_comments_template]
Leave a Comment