LagatarDesk : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हर सप्ताह बड़ा उलटफेर देखने को मिलता है. भारत का भंडार बीते तीन सप्ताह से घट रहा है. 15 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में यह 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया. भंडार घटकर पिछले 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. आरबीआई द्वारा रुपये पर दबाव कम करने के लिए लगातार हस्तक्षेप करना इसका मुख्य कारण है. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. (पढ़ें, गया : पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद)
एक साल में 66 अरब डॉलर घट चुका है भंडार
बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 8 अरब डॉलर घटकर 580 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 1 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर कम होकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था. 24 जून को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.734 अरब डॉलर बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं पिछले साल सितंबर की शुरुआत में यह 642 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच गया था. इस तरह एक साल में भंडार करीब 66 अरब डॉलर घट चुका है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, छापेमारी के दौरान मिले है 20 करोड़ नकद
एफसीए कम होने के कारण घट रहा देश का कोष
विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इस सप्ताह फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में गिरावट आयी है. जिसके कारण देश का कोष घटा है. बता दें कि एफसीए के बढ़ने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिलती है. वहीं अगर एफसीए घटती है तो देश के भंडार में भी कमी आती है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Corona update: झारखंड में 24 घंटे में मिले 218 नये मरीज, दो की मौत, 156 हुए स्वस्थ
6.527 अरब डॉलर घटी एफसीए
रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 6.527 अरब डॉलर घटकर 511.562 अरब डॉलर रह गयी. इससे पहले 8 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में एफसीए 6.65 अरब डॉलर घटकर 518 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गयी थी. वहीं 1 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 4.471 अरब डॉलर घटकर 524.745 अरब डॉलर रह गयी. हालांकि इससे पहले रिपोर्टिंग वीक में यह 2.334 अरब डॉलर बढ़कर 529.216 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Birthday Special : 49 के हुए हिमेश रेशमिया, पत्नी की दोस्त पर आया था दिल
गोल्ड रिजर्व और आरक्षित मुद्रा भंडार में आयी कमी
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ है. यह 83 करोड़ डॉलर घटकर 38.356 अरब डॉलर रह गया. वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में मिला एसडीआर 15.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.857 अरब डॉलर रह गया. जबकि आईएमएफ में रखा देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.937 अरब डॉलर रह गया.
इसे भी पढ़ें : सुबह की न्यूज डायरी
Leave a Reply