Search

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में भारतीय शेयर बाजार में लगाये 11,119 करोड़, फिर भी 2022 FPI के लिए रहा सबसे खराब

LagatarDesk : कोरोना के बढ़ते मामले के बावजूद विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ा है. दिसंबर 2022 में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने शेयर बाजार में जमकर पैसे लगाये हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 11,119 करोड़ निवेश किया है. यह लगतार दूसरा महीना है, जब एफपीआई में इनफ्लो दर्ज किया गया है. इससे पहले नवंबर में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों में 36,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था. हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) कोरोना को देखते हुए सतर्क हो गये हैं. नवंबर माह की तुलना में एफपीआई ने दिसंबर में बहुत कम निवेश किया है. (पढ़ें, BREAKING">https://lagatar.in/breaking-supreme-court-declares-demonetisation-right-pronounces-verdict-on-58-petitions-challenging-it/">BREAKING

: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को बताया सही, चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनाया फैसला)

अक्टूबर 2021से अब तक विदेशी निवेशकों ने 1.37 लाख करोड़ निकाले

बता दें कि अक्टूबर में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय बाजारों से 8 करोड़ निकाले थे. जबकि सितंबर में 7,624 करोड़ की शुद्ध निकासी की थी. अगस्त में भी निवेशकों ने 51,200 करोड़ की बिकवाली की थी. हालांकि जुलाई में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने बाजार से 5,000 करोड़ के शेयर खरीदे थे. अक्टूबर 2021 से इस साल अभी तक एफपीआई ने शेयरों से 1.37 लाख करोड़ निकाले हैं. जबकि दो महीने में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 47319 करोड़ लगाये हैं. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/beginning-of-the-new-year-with-worship-there-was-also-a-crowd-at-the-picnic-spot/">नये

साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ, पिकनिक स्पॉट पर भी रही भीड़

एफपीआई के लिए साल 2022 रहा सबसे खराब

2022 में एफपीआई ने भारतीय इक्विटी बाजार से 1.21 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की. इनफ्लो के मामले में एफपीआई के लिए साल 2022 सबसे खराब रहा. इससे पहले तीन वर्षों में नेट निवेश आया था. फॉरेन इन्वेस्टर्स ने 2021 में इक्विटी मार्केट में 25,752 करोड़ , 2020 में 1.7 लाख करोड़ और 2019 में 1.01 लाख करोड़ का शुद्ध निवेश किया था. इन निवेशों से पहले 2019 में 33,014 करोड़ रुपये की निकासी देखी गयी थी. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/today-a-76-feet-meteorite-will-pass-very-close-to-the-earth-moving-fast/">आज

धरती के बेहद करीब से गुजरेगा 76 फीट का उल्कापिंड, तेजी से बढ़ रहा आगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp