Search

वन विभाग की टीम ने जब्त किया आठ बोरा अवैध बीड़ी पत्ता

लातेहार : लातेहार के हेहेगड़ा जंगल में गुरुवार को छिपादोहर वन विभाग प्रभारी वनपाल दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई.  वन क्षेत्र में अवैध बीड़ी पत्तों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान हेहेगड़ा जलमा नदी के पास से आठ बोरा अवैध बीड़ी पत्ता जब्त किया गया. दिलीप कुमार ने बताया की क्षेत्र में अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा की छापामारी के दौरान जब्त किए बीड़ी पत्ता को छिपादोहर वन विभाग कार्यालय में रखा गया है. यह बीड़ी पत्ता किसका है. फिलहाल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में वनरक्षी संजय टोप्पो, अमित प्रसाद, अमर कुमार बड़ाइक समेत कई टेकरगार्ड शामिल थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-young-man-who-went-to-take-bath-in-the-closed-stone-mine-of-dumri-drowned-died/">गिरिडीह

: डुमरी की बंद पत्थर खदान में नहाने गया युवक डूबा, मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp