Search

मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा : योजना पास कराई कहीं और, पौधा कहीं और लगा, निकाली ली राशि!

  • रैयत ने खलारी थाना में फर्जीवाड़ा का दर्ज कराया मामला
  • योजना की राशि की भी निकासी कर लेने का है आरोप
Khalari : खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत में मनरेगा योजना में भारी अनियमितता और राशि की बंदरबाट करने का मामला सामने आया है. मनरेगा योजना के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण में प्रखंड के दलालों द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है. प्रखंड में वृक्षारोपण योजना का खाता, प्लॉट और रकबा पेपर में कही और दिखाया गया है, जबकि वृक्षारोपण का कार्य कहीं और कराया गया. खाता संख्या-62, प्लॉट संख्या-1390, रकवा दो एकड़ जो आदिवासी समुदाय के मुंडा जाति रैयत के नाम से खतियान में दर्ज है.  जमीन के मालिक की सहमति के बगैर ही इनकी भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य कर दिया गया. जमीन मालिक ने जब विरोध किया तब पूरा मामला उजागर हुआ. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ias-avinash-kumar-had-made-boundary-on-ground-by-setting-up-a-bodyguard-for-10-years-bodyguard-is-biggest-secret-of-sir/">IAS

अविनाश कुमार ने बॉडीगार्ड खड़ा कर करायी थी जमीन पर बाउंड्री! , 10 साल से बॉडीगार्ड ही है साहब का सबसे बड़ा राजदार
जमीन मालिक ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन पर वृक्षारोपण की सहमति खलारी प्रखंड कार्यालय में नहीं दी है. फिर भी बीडीओ और मनरेगा पदाधिकारी ने फर्जी तरीके से उक्त भूमि का सत्यापन कर वृक्षारोपण करने का आदेश जारी कर दिया. उनकी जमीन पर पौधे भी लगा दिये गए. इसके बाद रैयत मामले की शिकायत लेकर खलारी थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. खलारी थाना में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही प्रखंड के कर्मियों और पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लगाये गये पौधों को उखाड़ा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना से निर्गत राशि की निकासी भी कर ली गई है.

बीडीओ ने नहीं उठाया फोन

उक्त फर्जीवाड़ा और राशि की बंदरबाट के संबंध में जानकारी लेने के लिए शुभम संदेश संवाददाता ने खलारी बीडीओ लेखराज नाग को कई बार फोन किया, मगर बीडीओ ने फोन नहीं उठाया. बीडीओ के फोन नहीं उठाने की वजह से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. इस फर्जीवाड़ा को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला सहसचिव रंथू उरांव ने संबंधित पदाधिकारियों से जांच कराने की मांग की है. रंथू उरांव ने कहा कि  खलारी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में लूट मची है. गहनता से जांच की जाये तो कई मामले उजागर हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-personnel-reached-ed-office-with-letter-from-cm-secretariat/">BREAKING:

सीएम सचिवालय से चिट्ठी लेकर ED ऑफिस पहुंचा कर्मी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp