Patna : बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. नरेंद्र सिंह का निधन सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में हुआ है. नरेंद्र सिंह के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और काफी लंबे समय से पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. पढ़ें - एनडीए">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reached-ranchi-grand-welcome-at-the-airport/">एनडीए
की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
इसे भी पढ़ें - महेंद्र">https://lagatar.in/mahendra-singh-dhoni-is-celebrating-wedding-anniversary-in-london-sakshi-shared-the-photo-on-insta/">महेंद्र
सिंह धोनी लंदन में सेलिब्रेट कर रहे वेडिंग एनिवर्सरी, साक्षी ने इंस्टा पर शेयर की फोटो
सिंह धोनी लंदन में सेलिब्रेट कर रहे वेडिंग एनिवर्सरी, साक्षी ने इंस्टा पर शेयर की फोटो
बिहार में कई विभागों में मंत्री पद संभाल चुके थे
बता दें कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमीत कुमार सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनके निधन की खबर से पैतृक जिले जमुई में भी शोक की लहर दौड़ गई. कुछ दिन पहले ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने अस्पताल जाकर मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. नरेंद्र सिंह बिहार में कई विभागों में मंत्री पद संभाल चुके थे और प्रदेश सहित राजपूत बिरादरी की राजनीति में उनका विशेष प्रभाव था.
इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-the-witness-who-was-made-by-the-police-in-the-arms-act-he-turned-against-in-the-court-saying-the-police-had-signed-on-a-plain-page/">Lagatar
Exclusive : आर्म्स एक्ट में पुलिस ने जिसे बनाया था गवाह वह कोर्ट में मुकरा, कहा- पुलिस ने सादे पन्ने पर लिया था साइन
Exclusive : आर्म्स एक्ट में पुलिस ने जिसे बनाया था गवाह वह कोर्ट में मुकरा, कहा- पुलिस ने सादे पन्ने पर लिया था साइन
सीएम ने कहा- उनके निधन से मर्माहत हूं
अपने पुराने साथी तथा मंत्रिमंडल के पूर्व सहयोगी श्री नरेन्द्र सिंह जी के निधन से मर्माहत हूं। वे 1974 के जे०पी० आंदोलन के प्रखर सेनानी थे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद दुःख पहुंचा है। वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July">https://twitter.com/NitishKumar/status/1543854470374703105?ref_src=twsrc%5Etfw">July
4, 2022
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं उनके निधन से मर्माहत हूं. उन्होंने मेरे साथ मंत्रिमंडल में सहयोगी के तौर पर काम किया था. नरेंद्र सिंह के निधन के बाद नीतीश कुमार ने उनके पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री सुमीत कुमार सिंह से भी फोन पर बात की.नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र बाबू आजीवन जनसेवक बने रहे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोकाकुल परिजनों को दारूण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें -ED">https://lagatar.in/ed-did-not-file-reply-hearing-on-ias-pooja-singhals-bail-on-july-12/">ED
ने नहीं दाखिल किया जवाब, IAS पूजा सिंघल की बेल पर 12 जुलाई को सुनवाई
ने नहीं दाखिल किया जवाब, IAS पूजा सिंघल की बेल पर 12 जुलाई को सुनवाई
[wpse_comments_template]

Leave a Comment