Search

सीआईए के पूर्व अधिकारी का खुलासा, आतंकी लादेन महिला के वेश में अफगानिस्तान से पाकिस्तान भागा था

Washington  :   आतंकी ओसामा बिन लादेन फिर सुर्खियों में है. यह इसलिए कि सीआईए के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू ने ओसामा से संबंधित सनसनीखेज बयान दिया है. उसने बताया कि आतंकी संगठन अल-कायदा का संस्थापक ओसामा बिन लादेन अफगानिस्तान की तोरा-बोरा की पहाड़ियों से महिला के वेश में पाकिस्तान भागा था. 

 

 
जॉन किरियाकू ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिये गये इंटरव्यू में यह बात कही है. जॉन किरियाकू ने यह भी खुलासा किया कि अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के कमांडर का अनुवादक अल कायदा का ऑपरेटिव था. उसने अमेरिकी सेना में घुसपैठ कर ली थी. हमें इसका पता बाद में चला. उसी ने ओसामा बिन लादने को भागने में सहायता की थी.  


 
किरियाकू के अनुसार जब अमेरिकी सेना यह जान गयी कि लादेन घिर चुका है तो हमने उसी अनुवादक के जरिए लादेन को संदेश भेजवाया और उसे पहाड़ियों से नीचे आने को कहा. उसके बाद अल कायदा द्वारा महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित जाने देने और सरेंडर के लिए सुबह तक का समय देने की गुहार लगाई गयी.  

 

उनकी गुहार पर  अनुवादक ने हमारे कमांडर को मना लिया. इसका नतीजा हमें भुगतना पड़ा. लादेन अंधेरे का फायदा उठाक महिला के वेश में बुर्के में छिपकर वहां से भाग कर पाकिस्तान पहुंच गया.   

 

जॉन किरियाकू ने कहा कि सुबह हमें तोरा-बोरा की पहाड़ियों में कोई नहीं मिला.सभी आतंकी गायब हो गये. अमेरिका ने बाद में 9/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक ऑपरेशन चला कर  मार गिराया.  

 

जॉन किरियाकू ने एक और बात कही कि अमेरिका ने मुशर्रफ़ को ख़रीद लिया था.पाकिस्तान की आईएसआई को करोड़ों डॉलर नकद दिये गये थे. उसने  कहा कि 2002 में उसे अनौपचारिक रूप से बताया गया था कि पेंटागन पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार को नियंत्रित करता है. ़

 

जॉन किरियाकू ने एक और बात का  खुलासा किया कि व्हाइट हाउस को उम्मीद थी कि 2001 और 2008 के हमलों के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी हमला करेगा. उसने कहा कि पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ पारंपरिक युद्ध नहीं जीत सकता.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp