Shambhu Kumar
Chakradharpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सोमवार की शाम चक्रधरपुर पहुंचे. यहां शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल के समीप कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंटकर किया. अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की. कहा कि बूथ स्तर पर एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें.
इस दौरान अर्जुन मुंडा ने शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से बनाए जा रहे भव्य पंडाल को भी देखा. इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री सुरेश साव, दुर्योधन प्रधान, दीपक सिंह, परविंदर चौहान, परेश मंडल, अशोक दास समेत अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment