Search

राज्यपाल से मिले पूर्व CM मधु कोड़ा और पूर्व विधायक लंबोदर महतो

Ranchi :  पूर्व सीएम मधु कोड़ा और पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने "हो" भाषा को अधिकारिक मान्यता देने की मांग की. उन्होंने कहा कि झारखंड के कई जिलों में "हो" भाषा का व्यापक रूप से उपयोग होता है और लगभग 12 लाख लोग इसे मातृभाषा के रूप में बोलते हैं.

 

 

लॉ कॉलेज का नाम बदलने की मांग


गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने राज्यपाल से धनबाद स्थित लॉ कॉलेज का नाम बिनोद बिहारी महतो के नाम पर रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज 1971 से संचालित है और इसे खुद बिनोद बिहारी महतो ने स्थापित किया था. कॉलेज को बीसीआइ और विश्वविद्यालय से स्थायी स्वीकृति प्राप्त है, 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp