Ranchi : झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. रघुवर दास ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा है कि केंद्रीय़ गृह मंत्री अमित शाह से गुरूवार को उनके रांची प्रवास के दौरान स्नेहिल मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि झारखंड में विदेशी धर्म के दबाव में सरकार पेसा कानून लागू नहीं कर रही है. पेसा कानून लागू हुआ तो रूढ़िवादी व्यवस्था को माननेवाले लोग ग्राम प्रधान बनेंगे.
गांव के विकास का जिम्मा ग्राम समिति के पास होगा. बालू घाट, तालाब, वनोपज जैसे कार्यों का अधिकार ग्राम सभा के पास आ जाएगा. इससे ग्राम सभा को आमदनी भी होगी और बालू, पत्थर आदि की लूट पर भी रोक लगेगी. केंद्र सरकार से 1400 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा. ग्राम सभा का स्वशासन आएगा. जल, जंगल, जमीन सुरक्षित होंगे.