Lagatar Desk : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार तो दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे, जहां ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मामले में उनका बयान दर्ज किया जायेगा. ईडी के अधिकारी सट्टेबाजी के अवैध नेटवर्क में उनकी भूमिकाओं के बारे में पूछ सकते हैं.
बता दें कि सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में ही सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xbet का रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसडर बनाया गया था. ब्रांड एंबेसडर होने के नाते ईडी ने सुरेश रैना को भी समन भेजकर 13 अगस्त की सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था.
Delhi: Former Indian cricketer Suresh Raina arrives at the Enforcement Directorate (ED) office to record his statement in the 1xbet case pic.twitter.com/IwbZt4XSrK
— IANS (@ians_india) August 13, 2025
ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों पर ईडी की नजर
ईडी ने पिछले कुछ महीनों में 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है. ये वेबसाइट्स भारत में बिना किसी वैध अनुमति के चल रही हैं. साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट खिलाड़ियों से मार्केटिंग कर रहे हैं.
सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाया जाना चाहिए या नहीं ? आपकी राय क्या है ?
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, ये प्लेटफॉर्म अपने असली नाम को छुपाकर 1xBat या 1xBat Sporting Lines जैसे नकली नामों का इस्तेमाल करते हैं. इनके विज्ञापनों में दिए गए क्यूआर कोड्स को स्कैन करने पर लोग सीधे सट्टेबाजी की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जो कि भारत के कानून के खिलाफ है.
कई नामचीन सितारे जांच के घेरे में
इस मामले में सुरेश रैना से पहले हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे नामचीन चेहरों से भी पूछताछ की जा चुकी है. इन हस्तियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन प्लेटफॉर्म्स का विज्ञापन किया.
देशभर में 15 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने इस जांच के तहत हाल ही में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा हुआ और तकनीकी उपकरणों व दस्तावेजों को जब्त किया गया.
तेलंगाना पुलिस ने भी 25 से ज्यादा सितारों पर दर्ज किया है मामला
तेलंगाना पुलिस भी इसी तरह की जांच में राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 से ज्यादा सितारों पर मामला दर्ज कर चुकी है. इन कलाकारों ने अपने बयान में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से इनकार किया है.
https://lagatar.in/chaibasa-encounter-between-police-and-naxalites-one-naxalite-killed-weapons-recovered
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment