Search

पूर्व आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह और भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी का दामन थामा

Patna:  जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह और भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने शुक्रवार को जन सुराज का दामन थामा.

 

दोनों ने पटना में पीके की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. सारण (छपरा) के रहनेवाले हिमाचल प्रदेश के पूर्व एडीजीपी जेपी सिंह ने पिछले सप्ताह ही वीआरएस (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) लेकर आईपीएस की नौकरी छोड़ी थी.

 

पिछले दिनों चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर जन सुराज का दामन थामा था. प्रशांत किशोर ने ही उन्हें सदस्यता दिलाई थी.
प्रशांत किशोर ने पिछले साल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था. इससे पहले उन्होंने करीब दो साल तक गांव-गांव में जाकर पदयात्रा निकाली थी.

 

पार्टी बनाने के बाद पीके ने राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने जन सुराज को एनडीए और महागठबंधन का विकल्प बताया है. चुनाव आयोग से पीके की पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिह्न मिला हुआ है.

 

बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पीके भी लगातार इस ओर कदम उठा रहे हैं. कई पूर्व अधिकारी पार्टी में आ चुके हैं. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp