Search

बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सोमेश्वर नाथ को नमन कर भोजपुरी में शुरू किया भाषण

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य को 7200 करोड़ से ज्यादा का सौगात दिया. उन्होंने रेल, आई टी, मत्सय समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 
 
 
 
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करने से पहले बाबा सोमेश्वर नाथ को याद किया. उन्होंने कहा कि हम बाबा सोमेश्वर नाथ से आप लोगन के खातिर प्रार्थना करत बानी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हिंदी में भाषण शरू किया.
 
 
मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20014 में हमारी NDA सरकार आने से पहले कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी. इन लोगों ने इन 10 साल के दौरान बिहार को महज 2 लाख करोड़ रुपये ही दिया.
 
 
उन लोगों ने नीतीश जी को बिहार का विकास करने के लिए पैसा नहीं दिया सिर्फ परेशान किया. आज हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में पांच गुना से ज्यादा पैसा दिया.
 
 
पीएम मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 11 साल में 60 लाख से ज्यादा घर बनाया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ मोतीहारी में तीन लाख से ज्यादा पक्का मकान बनाया गया है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने जैसे ही बिहार को आरजेडी और कांग्रेस के चंगुल से छुड़ाया बिहार तरक्की की राह पर चल गया.
 
 
उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में लोग अपने घर के मारे डर के रंग रोगन भी नहीं कराते थे वो डरते थे कि अगर घर को सजाया तो मकान मालिक को उठा लिया जाएगा.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp