Search

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गयी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर

Lagatar Desk : जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर भाषण के दौरान गोली चलायी गयी है. गोली शिंजो आबे की सीने में लगी है. गोली लगते ही उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ गया था. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें - हॉलीवुड">https://lagatar.in/hollywood-actor-james-caan-passed-away-the-godfather-fame-breathed-his-last-at-the-age-of-82/">हॉलीवुड

एक्टर James Caan का निधन, ‘द गॉडफादर’ फेम ने 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इसे भी पढ़ें - गिरीडीह">https://lagatar.in/giridih-police-arrested-naxalite-mizalaya-ansari-many-important-information-found-during-interrogation/">गिरीडीह

: नक्सली मिजालय अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान मिली कई अहम जानकारियां

हमले के बाद का वीडियो आया सामने 

बताया जा रहा है कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने है. जिसको लेकर शिंजो आबे नारा शहर में भाषण दे रहे थे. भाषण देते- देते वो अचानक नीचे गिर गये. उनके शरीर से खून निकलने लगा. वहां लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. कि आखिर क्या हुआ. इसी दौरान कुछ लोगों को वहां गोली चलने की आवाज सुनायी दी. जानकारी के मुताबिक अपराधी ने दो गोलियां चलायी थी. हमले के बाद के कुछ वीडियो भी सामने आने लगे है. वीडियो में भगदड़ की स्थिति साफ देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध की उम्र 41 साल है.

इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-102-new-patients-found-in-24-hours-468-active-cases/">Corona

Update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 102 नये मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 468

जापान के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहने वाले नेता हैं

बता दें कि शिंजो आबे ने वर्ष 2020 में पीएम पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य समस्या बतायी थी. वह लंबे समय तक बीमार रहे थे. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहने वाले नेता हैं. जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं. पिछले साल ही भारत ने शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-on-whereabouts-of-cms-mla-representative-pankaj-mishra/">BIG

BREAKING : सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp