Search

राज्यपाल से मिले पूर्व मंत्री बंधु तिर्की,  उच्च शिक्षा और जनजातीय मुद्दों पर चर्चा

Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को राज भवन में पूर्व मंत्री श्री बंधु तिर्की के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भेंट की.इस अवसर पर शिष्टमंडल ने उन्हें विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया.

 

 

 

इंटरमीडिएट कक्षा के नामांकन पर पुनर्विचार का अनुरोध : शिष्टमंडल ने राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट कक्षा में छात्र/छात्राओं के नामांकन पर पुनर्विचार का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है.

 

जनजातीय समाज के शिक्षाविदों के साथ बैठक का आग्रह : शिष्टमंडल ने राज्यपाल से जनजातीय समाज के शिक्षाविदों के साथ पृथक बैठक कर उच्च शिक्षा में सुधार संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श करने हेतु आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इससे उच्च शिक्षा में सुधार के लिए नए दृष्टिकोण और समाधान प्राप्त हो सकते हैं.

 

भूमि के अवैध हस्तांतरण पर चिंता :पूर्व मंत्री श्री तिर्की ने राज्य में भूमि के अवैध हस्तांतरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने सुझाव दिया कि इस विषय पर भी जनजातीय समाज के विशेषज्ञों के साथ संवाद कर आवश्यक कदम उठाए जाए

 

कुलपति पदों पर स्थानीय व्यक्तियों की नियुक्ति का अनुरोध : शिष्टमंडल ने राज्यपाल से राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति पदों पर स्थानीय व्यक्तियों की नियुक्ति हेतु विचार करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे उच्च शिक्षा में स्थानीय आवश्यकताओं और समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp