Palamu : राज्य के पूर्व मंत्री सह पांकी से कई बार विधायक रहे स्व मधु सिंह के पैतृक गांव बांदूबार में रविवार को समारोह आयोजित कर उनकी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कहा स्व मधु सिंह ने गरीबों के सहयोग को लेकर हमेशा आंदोलनरत रहे. लोकतंत्र में हर वर्गों को समानता का अधिकार है. इसे उन्होंने साबित कर दिखाया. पांकी के बांदूबार जैसे पिछड़े गांव से राज्य सरकार तक अपनी पहुंच बनायी. राज्य के विकास के लिए कई नीतियां निर्धारित की. इसे भी पढे़ - ICC">https://lagatar.in/icc-t20-world-cup-loss-of-two-hundred-crores-due-to-team-indias-exit/">ICC
टी-20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया के बाहर होने से दो सौ करोड़ रुपये का नुकसान मधु सिंह के सपनों को पूरा करने में हम सबों को कदमताल मिलाने की जरूरत है. मौके पर पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति संयोजक लाल सूरज, आजसू अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी अकमल खां, पारसनाथ सिंह, निरंजन यादव, बच्चन ठाकुर, प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इसे भी पढे़ - बाल">https://lagatar.in/reinforcement-ceremony-given-to-165-children-in-doranda-church-on-childrens-day/">बाल
दिवस पर डोरंडा चर्च में 165 बच्चों को दिया गया दृढी़करण संस्कार [wpse_comments_template]
पूर्व मंत्री मधु सिंह की जयंती मनायी गयी

Leave a Comment