Search

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस का बॉडीगार्ड क्लोज, बिदका आजसू

Ranchi: पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस का बॉडीगार्ड राज्य सरकार ने वापस ले लिया है. इस पर आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने चेतावनी दी कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उनके एकमात्र बॉडीगार्ड को क्लोज कर लिया गया है, जबकि सत्ता पक्ष का छोटा–मोटा नेता भी गार्ड लेकर घूम रहा है. सहिस की सुरक्षा अविलंब बहाल की जाए. आजसू नेताओं के प्रति राज्य सरकार और प्रशासन का रवैया भेदभावपूर्ण प्रतीत होता है.


सुदेश महतो का आवास खाली करवा लिया गया


प्रभाकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसके पूर्व आजसू प्रमुख सुदेश महतो की सुरक्षा की अनदेखी करते हुए उनका आवास खाली करवा लिया गया था. जबकि पूर्व में राजग सरकार ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को आजीवन आवास आवंटित किया था. कहा कि पूर्णिया में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस पूर्णिया की घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है.  


मिलन समारोह में युवाओं ने थामा आजसू का दामन


आजसू छात्र संघ द्वारा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दर्जनों छात्रों–युवाओं ने वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर के समक्ष आजसू का दामन थामा. छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज में संगठन तैयार किया जा रहा है. संचालन ऋतुराज शाहदेव ने किया.


इन्होंने थामा आजसू का दामन

 
सुशांत सिंह, प्रिंस सिंह, शाहिद अंसारी, उज्ज्वल उरांव, पीयूष यादव, तरुण, सुधांशु शाही, निर्भय शाही, प्रणव शर्मा, लाल अर्पित नाथ शाहदेव, मयूर मनोज, नवनीत कुमार, शिवम सिंह, निखिल, रोशन कुमार, कृष कुमार, अंकित, हनी गर्ग ,राहुल उपाध्याय ,  अभिनव कुमार, नीतीश सिंह आदि. समारोह में राजेश सिंह, रोशन नायक,अमन साहू, हिमांशु सिंह, सुरदीप तिग्गा, राज दुबे, विकास महतो सहित अन्य  उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp