Search

बुरे फंसे पूर्व मंत्री के कृपा पात्र इंजीनियर बलि उरांव

Ranchi:  पूर्व मंत्री के कृपा पात्र इंजीनियर बलि उरांव की परेशानियां बढ़ गयी हैं. उन्होंने अपनी ताकत और संबधों का इस्तेमाल करते हुए एक सप्ताह में अधिसूचना बदलवा दी. इस कोशिश में उन्हें रामगढ़ जिले के जिला अभियंता की कुर्सी तो वापस मिल गयी. लेकिन गुमला के जिला अभियंता की कुर्सी हाथ से निकल गयी.


पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बलि उरांव की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को सौंपे जाने के बाद उनके पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी. पंचयाती राज विभाग ने 15 दिसंबर 2023 को बलि उरांव के पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना जारी की. इसमें बलि उरांव को गुमला जिला परिषद में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित किया गया. 

 

इसी अधिसूचना में उन्हें गुमला जिला परिषद के जिला अभियंता और रामगढ़ जिल परिषद के जिला अभियंता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इस अधिसूचना के आलोक में बलि उरांव दिसंबर 2023 से गुमला और रामगढ़ के जिला परिषदों में जिला अभियंता का दायित्व भी निभाने लगे.
 10 महीने के बाद पंचायती राज विभाग ने एक दूसरी अधिसूचना जारी की.

 

नौ अक्तूबर 2024 को जारी एक अधिसूचना के सहारे कुछ इंजीनियरों की पोस्टिंग की गयी. इसी अधिसूचना के सहारे सहायक अभियंता दयानंद राम को अपने ही वेतनमान  में चतरा जिला परिषद में जिला अभियंता के पद पर पदस्थापित किया गया. साथ ही उन्हें रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया. इससे बलि उरांव के हाथ से रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता का पद हाथ से निकल गया.

 


रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता की कुर्सी हाथ से जाने के बाद बलि उरांव ने अपनी ताकत और पहुंच का इस्तेमाल करते हुए एक सप्ताह में ही दयानंद के अतिरिक्त प्रभार को समाप्त करवा दिया. इस सिलसिले में पंचायती राज विभाग द्वारा 15-10-2024 को दूसरी अधिसूचना जारी की गयी. इस अधिसूचना के सहारे कुछ इंजीनियरों की पोस्टिंग की गयी.

 

साथ ही बलि उरांव को रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता की कुर्सी वापस मिल गयी. लेकिन गुमला जिला परिषद के जिला अभियंता की कुर्सी हाथ से निकल गयी. अधिसूचना में लिखा गया कि बलि उरांव सहायक अभियंता जिला परिषद गुमला, पहले की तरह रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता के पद पर बने रहेंगे.

 

नयी अधिसूचना जारी होते ही पहले जारी अधिसूचना का प्रभाव समाप्त हो जाता है. इससे उनके पास जिला अभियंता गुमला का अतिरिक्त प्रभार नहीं रहा. इसके बावजूद वह जिला अभियंता गुमला के रूप में भी काम कर रहे हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp