Ranchi : सिविल कोर्ट से एक आपराधिक मामले में सजायफ्ता सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने अमित महतो की सजा को एक साल कम कर दिया है. जिससे अब वे अगला चुनाव लड़ सकेंगे. बता दें कि साल 2006 में सोनाहातू में सीओ कार्यालय का घेराव किया गया . जिसमें अमित महतो भी अपने लोगों के साथ मौजूद थे. उसी दौरान तत्कालीन सीओ आलोक कुमार घायल हो गये थे. फिर इसे लेकर सोनाहातू थाना में अधिकारी संग मारपीट व सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें सिविल कोर्ट ने अमित महतो को 2 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी.
इसे भी पढ़ें – अमेरिकी आयोग ने चौथे साल फिर कहा, भारत में धार्मिक स्वतंत्रता नहीं, ब्लैकलिस्ट में डालने की सिफारिश की
सजा के खिलाफ दाखिल की थी अमित महतो ने याचिका
वहीं दोषी करार दिए जाने के बाद पूर्व विधायक ने अपनी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. जिसपर हाईकोर्ट न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में सुनवाई हुई. सुनवाई में कोर्ट ने माना कि निचली अदालत द्वारा उन्हें दी गई अधिकतम सजा की कोई मुख्य वजह उसमें नहीं थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी सजा एक साल कम कर दिया.
अमित महतो की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयशंकर तिवारी ने पक्ष रखा. इसके साथ ही अदालत ने सिल्ली के तत्कालीन अंचल अधिकारी आलोक कुमार की याचिका को भी खारिज कर दिया है. आलोक कुमार ने पूर्व विधायक अमित महतो को निचली अदालत द्वारा दी गई सजा को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला : ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम!
Leave a Reply