New Delhi : अमेरिका और इजराइल की खुफिया एजेंसी CIA और मोसाद ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की साजिश रची. यह आरोप पूर्व कांग्रेस(राज्यसभा) सांसद ने लगाया है. वह संविधान पर कल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
Congress DELULU goes GLOBAL
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) November 27, 2025
NOW INTERNATIONAL BAHANA TO SAVE RAHUL GANDHI FROM ACCOUNTABILITY
FIRST EVM THEN SIR THEN VOTE CHORI THEN JANTA BLAMED AND NOW THIS !
But they they won’t see where the real fault lies namely Rahul Gandhi!! https://t.co/AocyhiIqaf pic.twitter.com/OTMIh9e1HS
उन्होंने तर्क दिया कि कांग्रेस ने 2004 के लोकसभा चुनावों में 145 सीटें जीतीं. इसके पांच साल बाद हुए आम चुनाव में 206 सीटें जीती.यानी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 250 सीटें मिलनी चाहिए थी. वह सत्ता में काबिज रह सकती थी. लेकिन 2014 में पार्टी की सीटों की संख्या घटकर 44 पर पहुंच गयी.
केतकर का कहना था कि 2014 चुनाव से पहले सीआईए और मोसाद का खेल शुरू हो गया. उनका मानना था कि अगर कांग्रेस की कोई स्थिर सरकार या कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो वे भारत में हस्तक्षेप नहीं कर पायेंगे और अपनी नीतियां लागू नहीं कर पायेंगे.
पत्रकार रहे सांसद कुमार केतकर के अनुसार इन जासूसी एजेंसियों का मानना था कि भारत में उनके अनुकूल बहुमत की सरकार(भाजपा)होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की नहीं, दावा किया कि सीआईए और मोसाद के पास राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों पर विस्तृत डेटा है.
कुमार केतकर के आरोपों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, कांग्रेस का डेलूलू वैश्विक हो गया है. राहुल गांधी को जवाबदेही से बचाने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय बहाना सामने आया है.
पहले ईवीएम को रोना, फिर फिर वोट चोरी का बहाना, फिर जनता को दोष देना और अब ये CIA और मोसाद वाला बहाना. लेकिन वे यह नहीं देखेंगे कि असली गलती कहां है, यानी राहुल गांधी!!
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment